नई दिल्ली, । CMAT 2022 Exam: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (Common Management Admission Test, CMAT 2022) का आयोजन बस अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, CMAT 2022 एडमिट कार्ड में मौजूद नियमों के अनुसार ही परीक्षा के लिए सेंटर पर पहुंचे। सबसे पहले अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग का समय देखना होगा। इसके अनुसार ही सेंटर पर एंट्री करनी होगी। अगर किसी भी आवेदक एग्जाम सेंटर पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंचता है तो फिर उसको एग्जाम सेंट्री पर अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र और पंजीकरण के दौरान उपयोग किए गए मूल फोटो पहचान पत्र लाने होंगे। इनमें, एक वैध आईडी प्रूफ – पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी पासपोर्ट, आधार कार्ड या राशन कार्ड साथ लेकर आना होगा। इसके साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आनी होगी।
अब Intimationपर्ची इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र।