नई दिल्ली, । एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से ट्विटर को लेकर हचलच बढ़ गई है। यूजर्स ट्विटर पर एलन मस्क से ट्विटर को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इसी बीच ट्विटर की टक्कर में लॉन्च Koo ऐप के को-फाउंडर अपरमेय राधाकृष्ण ने एलन मस्क के साथ बातचीत के लिए हाथ बढ़ाया है।
राधाकृष्ण ने ट्विटर पर रखी बात
राधाकृष्ण ने ट्विटर पर एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि चलो कभी बातचीत करते हैं, हम दोनों ही युवा हैं और जोश से भरपूर होने के साथ एक बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ाने वाले लोग हैं। राधाकृष्ण ने बताया कि Koo को सोशल मीडिया के फ्यूचर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने एलन मस्क को बताया कि आप जिस ट्विटर वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक की मांग सभी यूजर्स के लिए कर रहे हैं, उसे Koo की तरफ से पहले ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।