चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पंजाब के लोगों से वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। सरकार इस गारंटी को बजट में पूरा कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी दिलीप कुमार और पावरकॉम के सीएमडी बलदेव सिंह सरां आदि से मीटिंग की और मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक की।
अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल के सामने अभी तक किस-किस वर्ग को कितनी कितनी बिजली फ्री दी जा रही है या फिर सब्सिडी पर दी जा रही है इसकी पूरी जानकारी केजरीवाल को दी। शाम को अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान के बीच हुई मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों को जल्द बड़ी खबर मिलेगी।
हालांकि अरविंद केजरीवाल की पंजाब के अधिकारियों के साथ हुई बैठक को लेकर पंजाब के सियासी तापमान में एकदम से उछाल आ गया है। सभी विपक्षी पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल की ओर से पंजाब के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने का संविधान का उल्लंघन बताया है।