न्यूयार्क, । संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार न्यूयार्क में विदेश मंत्री एस जयशंकर की अगवानी की। राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर बताया कि विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात करेंगे। अमेरिका की यात्रा पर जयशंकर ने चौथे यूएस-इंडिया 2+2 डायलाग में हिस्सा लिया। उन्होंने वाशिंगटन में अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन के साथ भी बातचीत की थी।
विदेश मंत्री ने भारत-अमेरिका रिश्तों पर की खुलकर बात
वहीं, मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान जयशंकर ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद की आलोचना के बारे में सवालों के जवाब दिए। जयशंकर ने मंगलवार को COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारत की मदद करने के लिए अमेरिका की प्रशंसा की। वाशिंगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान जयशंकर ने याद दिलाया कि कैसे सभी देशों के लिए COVID-19 का अनुभव अत्यधिक तनावपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि इस हालात ने यह भी दिखाया कि दुनिया भर के देशों में दोस्ती और रिश्ते क्या कर सकते हैं। हमारे पास भारत में तीन टीके हैं, जिनका हम उत्पादन कर रहे हैं, जो अमेरिका के साथ हमारे संबंधों का प्रत्यक्ष परिणाम हैं।