Latest News नयी दिल्ली बंगाल

दो वर्ष के अंतराल के बाद कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का हुआ आगाज


कोलकाता। दो वर्ष अंतराल के बाद एक बार फिर बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ममता बनर्जी सरकार बिजनेस समिट आयोजित कर रही हैं। बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मेलन के छठे संस्करण का कोलकाता के राजारहाट न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कांवेंशन सेंटर में शुभारंभ हुआ। देश-विदेश के कई दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोपहर 12 बजे इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के जरिए ममता सरकार देश-विदेश के उद्योगपितयों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने की कोशिश करेंगी। उद्घाटन समारोह में अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी समेत उद्योग क्षेत्र के कई और दिग्गज एवं राज्य सरकार के कई मंत्रीगण मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने महत्वाकांक्षी परियोजना लक्ष्मी भंडार के नए लाभार्थियों को भी इस योजना से जोड़ने की शुरुआत की।

गौरतलब है कि इस बिजनेस सम्मेलन में 19 देशों के 250 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 2015 से ही हर वर्ष यह समिट आयोजित होता रहा है, लेकिन 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते सम्मेलन नहीं हो सका था। इससे पहले मंगलवार की शाम को खुद ममता बनर्जी कांवेंशन सेंटर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया था। बता दें कि ममता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समिट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। परंतु, संभवत व्यस्त कार्यक्रमों के चलते प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी मंजूरी नहीं दी गई। इसके साथ ही केंद्र के कोई प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन के उद्घाटन में नहीं दिखे। सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान वित्त सलाहाकार और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, मुख्य सचिव एचके द्विवेदी भी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले 2019 में भी केंद्र सरकार के कोई भी मंत्री समिट में शामिल नहीं हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जापान, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, बांग्लादेश, केन्या, मलेशिया, नार्वे, आस्ट्रेलिया और फिनलैंड समेत कुल 14 देश पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल हैं।