Latest News करियर

नेशनल फोरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी में 332 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन 21 मई तक


 

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NSFU Recruitment 2022: नेशनल फोरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी अपडेट। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, नेशनल फोरेंसिक साइंसेंस यूनिवर्सिटी (एनएसएफयू) द्वारा 332 टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार, 3 मई 2022 को जारी टीचिंग भर्ती विज्ञापन के लिए अनुसार, विभिन्न स्कूलों में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 193 पदों पर भर्ती की जानी है। इसी प्रकार, नॉन-टीचिंग भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और अन्य के कुल 139 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।