- जम्मू में दो लोगों के घर पर छापेमारी, जमात-ए-इस्लामी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले।
- जोधपुर में 8 मई तक लगा कर्फ्यू, दो घंटे की मिलेगी छूट।
- चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर अब रात 10 बजे तक चला सकेंगे वाहन।
जोधपुर,। राजस्थान के जोधपुर में कुछ दिन पहले हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो चले हैं। वहीं प्रशासन द्वारा 6 मई तक लगाया गया कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, आज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई है। सीपी नवज्योति गोगोई के अनुसार जनरल स्टोर, किराना और 7 मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम लोगों से जिला और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं ताकि कोई जिले का माहोल खराब न कर सके।
-
The doors of Badrinath Dham will open tomorrow बद्रीनाथ धाम के कपाट कल खुलेंगे
उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट कल से आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। धाम की सजावट का काम जारी है। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी 12 क्विंटल फूल सजाने के लिए लाए गए हैं।
-
न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया और न्यायमूर्ति बी परदीवाला की हुई पदोन्नति
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति जमशेद बुर्जोर परदीवाला को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। एससी कालेजियम ने उन्हें शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।