News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग के सामने उठाया EVM का मुद्दा


नई दिल्ली। विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन ने चुनाव आयोग के सामने ईवीएम का मुद्दा एक बार फिर उठाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर ईवीएम और वीवीपैट पर स्पष्टीकरण के लिए आइएनडीआइए प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए समय मांगा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इंडिया ब्लॉक के नेताओं की एक टीम को वीवीपैट पर अपना दृष्टिकोण रखने के लिए उनसे और उनके सहयोगियों से मिलने का अवसर प्रदान किया जाए।

राजीव कुमार को लिखे अपने पत्र में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 20 दिसंबर 2023 को, भारतीय दलों के नेताओं ने नेताओं की बैठक में पारित एक प्रस्ताव के आधार पर “वीवीपीएटी के उपयोग पर चर्चा करने और सुझाव देने” के लिए ईसीआई के साथ एक नियुक्ति का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, “हम इस प्रस्ताव की एक प्रति सौंपने और चर्चा करने के लिए ईसीआई से मिलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक ऐसा करने में सफल नहीं हुए हैं।”