Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

2 KM पैदल चलकर दिल्ली के चर्चित मंदिर पहुंचीं सांसद नवनीत राणा, पति संग पढ़ी हनुमान चालीसा


नई दिल्ली, । महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हुनमान चालीसा का पाठ किया। इससे पहले दोनों अपने घर से आज सुबह 8.30 बजे पैदल चलकर मंदिर पहुंचे थे, जो उनके घर से करीब दो से ढाई किलोमीटर है।

बता दें कि आज मुंबई में शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक रैली करने वाले हैं। इसे लेकर राणा दंपती ने उन्हें चैलेंज किया है। राणा दंपती ने कहा, ‘आज हिम्मत है तो सीएम उद्धव ठाकरे हनुमान चालीसा के साथ अपनी रैली शुरू करें, नहीं तो औरंगजेब की कब्र पर जाकर फूल चढ़ाएं।

 

उल्लेखनीय है कि सांसद नवनीत राणा सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान कर राजद्रोह का आरोप झेल रही हैं। नवनीत राणा अपने पति के साथ आज दिल्ली के कनाट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा और आरती के लिए पहुंची हुई हैं।

 

बता दें कि रवि राणा और नवनीत राणा को 23 अप्रैल को उनके मुंबई स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। राणा दंपती ने घोषणा की थी कि वे बांद्रा में उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। दोनों पर राजद्रोह, दुश्मनी को बढ़ावा देने और कर्तव्य के निर्वहन को रोकने के लिए एक लोक सेवक पर हमला करने के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की गईं थी।

सशर्त मिली जमानत का किया उल्‍लंघन

राणा दंपती को 12 दिन जेल में रहने के बाद कोर्ट से जमानत मिल थी। जमानत देते समय अदालत ने कई शर्तें भी रखी थीं, जिनका उल्लंघन करते हुए जमानत रद की जा सकती थी। ऐसी ही एक शर्त में यह भी शामिल है कि नवनीत राणा और उनके पति मामले को लेकर मीडिया में कोई बयान जारी नहीं कर सकते। हालांकि नवनीत राणा ने अस्पताल से छुट्टी मिलते ही मीडिया से बात की और गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया।