Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Sikh Murder in Pakistan: पाकिस्तान में दो सिख कारोबारियों की दिनदहाड़े हत्या,


पेशावर, । पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बंदूकधारियों ने रविवार को दो सिख कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अफगानिस्तान सीमा से सटे अशांत प्रांत में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने का यह नया मामला है। मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की निंदा की है और पुलिस को हत्यारोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार हत्यारों ने रविवार सुबह 42 वर्षीय सलजीत सिंह और 38 वर्षीय रणजीत सिंह पर हमला किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पेशावर से करीब 17 किलोमीटर दूर सरबंद के बाटा ताल बाजार में उनकी मसाले की दुकानें हैं। फिलहाल, किसी समूह ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वारदात प्रांत में सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है। मारे गए दोनों सिख कारोबारियों के परिवारों को न्याय मुहैया कराया जाएगा।