Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप नहीं आ सकते ट्विटर पर दोबारा, मस्क की सारी कोशिशें हो रहीं असफल


सैन फ्रांसिस्को, । पिछले साल जनवरी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर रोक लग गई थी जिसे बहाल करने में टेस्ला के सीइओ एलन मस्क पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मस्क की इन कोशिशों में ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफार्म Truth Social के नियम कानून बाधा पैदा कर रहे हैं।

एलन मस्क (Elon Musk) के भरपूर प्रयास के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर प्लेटफार्म पर वापसी आसान नहीं है। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति के अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्रूथ सोशल’ के नियम इसमें बाधा बन रहे हैं। यूएस सिक्योरिटीज एंडएक्सचेंज कमीशन (SEC) के साथ बनाए गए नए नियमों के तहत जब ट्रूथ सोशल पर ट्रंप कुछ पोस्ट करते हैं तो इसके बाद छह घंटे तक इसे दोबारा किसी अन्य सोशल नेटवर्क पर पोस्ट नहीं कर सकते हैं। इस तरह के नियम ट्रूथ सोशल पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। ऐसा टेक क्रंच का मानना है।