Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: मुंडका अग्निकाडं के बाद चार मंजिला अटलांटिस बैंक्वेट हाल में भीषण आग, मैनेजर की जलकर मौत


नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही है। मंगलवार देश शाम को जीटी करनाल रोड स्थित चार मंजिला अटलांटिस बैंक्वेट हाल में भीषण आग लग गई। इस दौरान सूचना पर अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, जो आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। आग से बैंक्वेट हाल के मैनेजर की मौत हो गई। मैनेजर की पहचान हर्ष चोपड़ा के रूप में हुई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

13 मई को मुंडका में 27 लोगों की जलकर हो गई ती मौत

मुंडका इलाके के मेट्रो स्टेशन के पास चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार को चार बजे आग लगी थी। लापता लोगों के परिजन अपनों का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादार शव इतने जल गए हैं, कि परिजन अपनों को नहीं पहचान पा रहे हैं। अस्पताल परिसर में मौजूद लोग अपने लापता जान-पहचान के लोगों के लौट आने का इंतजार कर रहे हैं।