धनबाद: जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए पहले चरण के तहत मंगलवार को मतगणना शुरू हुई थी, लेकिन बैलेट पेपर के माध्यम से होने के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका। आज एक बार फिर मतों की गिनती सुबह करीब पौने नौ बजे शुरू हुई। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक पूर्वी टुंडी के लिए सभी पदों पर पड़े वोटों की गिनती का काम पूरा हो चुका है, पर प्रेक्षक के नहीं आने के कारण विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने में देरी हो रही है। कोयला नगर स्थित नेहरू कांप्लेक्स में बनाए गए काउंटिंग हॉल में दूसरे दिन गहमागहमी पहले दिन से कम है।
हालांकि फिलहाल जो मतगणना स्थल के बाहर डटे हैं, मौसम की बेरूखी भी उनके लिए कोई मायने नहीं रख रही। गौरतलब है कि कल भी दिन भर भीषण गर्मी और ताप को सहते हुए उम्मीदवारों और उनके प्रत्याशियों ने चुनाव के परिणामों का इंतजार किया था। आज भी मौसम उनके इंतजार को और कठिन बनाने में लगा हुआ है।
जिला परिषद के दो और वार्ड सदस्य के डेढ़ सौ से ऊपर प्रत्याशियों की निर्वाचन प्रक्रिया हुई समाप्त: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नेहरू कांप्लेक्स में चल रही मतगणना प्रक्रिया के दूसरे दिन आज बुधवार को दो जिला परिषद सदस्यों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। वहीं वार्ड सदस्य के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के भाग्य का फैसला हो चुका है, जिस पर अंतिम फैसला इन चुनावों के लिए बनाए गए आब्जर्वर को करना है, लेकिन उनके आने में देर होने के कारण अभी तक विजेताओं को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सका है। इसको लेकर प्रत्याशियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है।