Post Views:
736
नई दिल्ली, । ‘बेबी डॉल’ गाने से रातों रात स्टार बनने वाली सिंगर कनिका कपूर आज 20 मई को शादी करने जा रही हैं। शुक्रवार को वह लंदन में एनआरआई बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी संग सात फेरे लेंगी। बीते दिन कनिका की मेहंदी सेरेमनी थी। जिसमें उन्होंने होने वाले पति गौतम के साथ जमकर ठुमके लगाएं और रोमांटिक होती भी नजर आईं।
43 वर्षीय कनिका कपूर की मेहंदी सेरेमनी बिल्कुल किसी ड्रीम वेडिंग की तरह थी। सेरेमनी में कनिका पिस्ता ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। महेंदी के दौरान वह अपने मंगेतर के साथ डांस करते तो कभी उन्हें किस करती हुई नजर आईं। मेहंदी सेरेमनी लंदन में हुई। जिसमें किनका के सिर्फ करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स शामिल हुए। सेरेमनी की सभी रस्मों के दौरान कनिका काफी खुश नजर आ रही थीं।