News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

रामपुर में आजम खां बोले- हमारी तबाहियों में अपनों का हाथ, फर्जी केस कराने वाले मुकदमा हार गए


रामपुर, । सवा दो साल बाद जेल से छूटे समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खां शुक्रवार को रामपुर स्थित अपने घर पहुंच गए। शाम को उन्‍होंने  मीडिया से भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी बर्बादी में अपनों का ही हाथ है। हमें किसी से शिकायत नहीं है।

आजम ने कहा कि दारोगा ने जेल में हमारे बयान लिए तो कहा कि आपने शहर बहुत खूबसूरत बनाया है। यूनिवर्सिटी बहुत खूबसूरत बनवाई है, लेकिन आप के खिलाफ मुकदमे बहुत ज्यादा हैं इसलिए जमानत पर छूटने के बाद भूमिगत रहिएगा, वरना आप का एनकाउंटर कराया जा सकता है।

रामपुर शहर विधायक ने कहा कि हमारे ऊपर, हमारे परिवार के ऊपर, हमारे लोगों के ऊपर हजारों फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि हमें किसी से कोई शिकवा नहीं है, लेकिन हमारी बर्बादी में, हमारी तबाही में अपनों का ही हाथ है। हमारे खिलाफ जमीन कब्जाने के ऐसे मुकदमे दर्ज कराए गए, जिन जमीनों के हमने  चेक के जरिए भुगतान करा दिए थे। वे लोग कोर्ट में मुकदमा भी हार गए थे।