नई दिल्ली, । भारत में जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर (Walter J Lindner) ने गुरुवार को 1 जून से जर्मनी की यात्रा करने के लिए WHO की तरफ से सूचीबद्ध की गई भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की COVID वैक्सीन COVAXIN को मान्यता देने के लिए जर्मन सरकार की सराहना की।
WHO ने पिछले साल जारी की EUL
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पिछले साल नवंबर में COVAXIN के लिए एक आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) जारी की थी, जिसमें SARS-CoV-2 के कारण होने वाले COVID-19 की रोकथाम के लिए मान्य टीकों के बढ़ते पोर्टफोलियो को जोड़ा गया।
जर्मनी के राजदूत ने ट्विटर पर दी जानकारी
जर्मनी और भूटान में राजदूत लिंडनर ने ट्विटर पर लिखा, मैं बहुत खुश हूं कि जर्मनी की सरकार ने 1 जून से जर्मनी की यात्रा के लिए डब्ल्यूएचओ की तरफ से सूचीबद्ध की गई COVAXIN को मान्यता देने का फैसला किया है! यह दूतावास इस तरह के निर्णय के लिए बहुत सक्रिय रूप से जोर दे रहा है ( क्योंकि कोविड की वजह से बैकलॉग वीज़ा अनुभागों में सामान्य से अधिक प्रतीक्षा अवधि होती है, कृपया धैर्य रखें)।