Latest News बंगाल मनोरंजन

कोलकाता में एक और अभिनेत्री मंजुषा नियोगी ने की आत्महत्या, 15 दिन में तीन ने दी जान


 कोलकाता। बंगाल के कोलकाता में एक और अभिनेत्री ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। पिछले 15 दिनों में तीन अभिनेत्रियां इस तरह से खुदकशी कर चुकी हैं। अभिनेत्री मंजुषा नियोगी का शव पाटुली इलाके में स्थित उनके घर से फंदे से झूलती हालत में बरामद हुआ। इससे पहले पल्लवी डे और बिदिशा डे मजुमदार का भी फंदे से झूलता शव बरामद हुआ था। बताया गया है कि मंजुषा और बिदिशा बेहद करीबी सहेलियां थीं। बिदिशा की मौत से मंजुषा काफी दुखी थी। मंजुषा नियोगी की मां ने बताया कि दो दिन पहले अपनी नजदीकी दोस्त और माडल बिदिशा डी मजूमदार की मौत के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का सही कारण जानने के लिए नियोगी के शव को फारेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।