चंडीगढ़। Rajya Sabha Elections 2022: हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। विधानसभा के संख्या बल के अनुसार भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस के अजय माकन का जीतन तय है। लेकिन, भाजपा अंतिम क्षणों में कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है और तीसरा उम्मीदवार चुनाव के गणित को बदल सकता है।
हरियाणा में राज्यसभा के लिए पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को चुनाव मैदान में उतारकर सत्तारूढ़ भाजपा ने दलित कार्ड खेला है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने पंजाबी-ब्राह्मण समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा से बाहर के नेता अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
नामांकन के आखिरी दिन आज यदि कोई तीसरा उम्मीदवार सामने नहीं आया तो पंवार और माकन का राज्यसभा जाना तय है, लेकिन कांग्रेस विधायकों में तोड़फोड़ की कोशिश कर रही भाजपा अचानक एक निर्दलीय उम्मीदवार को चुनावी रण में उतार सकती है। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन का खेल बिगड़ना तय है।
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीट खाली हुई हैं, जिन पर 10 जून को चुनाव होना है। भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा और भाजपा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम का कार्यकाल पूरा होने पर यह चुनाव हो रहा है। भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री कृष्ण पंवार का नाम अप्रत्याशित रूप से सामने आया है।