News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे सत्येंद्र जैन, राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला


नई दिल्ली, मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन आगामी 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे। यह फैसला दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने फैसले में दिया है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन की कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी।

जागरण संवाददाता गौरव बाजपेई के अनुसार, सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ईडी की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि 2015 से 2017 के  बीच सीबीआई और आईटी द्वारा 4 .81 करोड़ रुयये की आय से अधिक संपत्ति और हवाला के जरिये रकम जुटाने के आरोप की पूछताछ के लिए कस्टडी की जरूरत है।