नई दिल्ली। विकास की राह पर अग्रसर मध्य प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेपी नड्डा ने ‘लीडर’ बताया है। उन्होंने कहा ‘मध्य प्रदेश आज विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है जो पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में था लेकिन आज वही मध्य प्रदेश लीडर की तरह आगे बढ़ रहा है।’
बगैर कार्यकर्ताओं की है कांग्रेस पार्टी
नड्डा ने अपने संबोधन में कांग्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन उसपर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘कल मुझे कांग्रेस के एक नेता मिला, मैंने कहा कि तुम्हारा हाल बहुत खराब है तो उन्होंने कहा कि होगा क्यों नहीं। मैंने पूछा कि तुम्हारी पार्टी में है क्या, क्या चल रहा रहा है तुम्हारी पार्टी में? कहने लगे कि नड्डा जी, 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री हैं और कार्यकर्ता कोई नहीं है। ये कांग्रेस पार्टी के अंदर का खोखलापन बताता है।’