Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

केके की मौत पर घिरी ममता बनर्जी सरकार, BJP-कांग्रेस ने उठाए सवाल; जांच की मांग


चेन्नई, । मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की मौत के बाद पश्चिम बंगाल की सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। कोलकाता में जिस नजरूल मंच में केके शो कर रहे थे, वो ऑडिटोरियम भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। नजरूल मंच के स्टाफ सदस्यों का दावा है कि आडिटोरियम में क्षमता से अधिक लोग आए हुए थे। लोग दीवार फांद रहे थे और दरवाजों को तोड़ दिया गया था।

केके की मौत के बाद कांग्रेस और भाजपा ने आयोजन स्थल को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं एक सक्षम अधिकारी से गायक केके के दुखद निधन की गहन जांच की मांग करता हूं। उनके परफार्मेंस के दौरान नजरूल मंच पर कई कुप्रबंध सहित अस्वाभाविक सवालों का पता चलता है, जिससे उनकी मृत्यु हो सकती है।’