Latest News पंजाब राष्ट्रीय

सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या में मिले अहम सुराग, पुलिस ने कहा- हत्यारों की पहचान; एक गिरफ्तार


चंडीगढ़/मानसा। Sidhu Moose Wala Murder : पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पहचान कर ली है। वहीं, इस मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। फरीदकोट के ढैपई गांव के रहने वाले मनप्रीत भाऊ को सोमवार को उत्तराखंड में पांच अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मनप्रीत भाऊ की गिरफ्तारी दर्शाते हुए उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग, छापेमारी जारी, पुलिस जारी कर सकती है संदिग्धों के स्केच

मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या मामले की जांच कर रही एसआइटी को कई इनुपट मिले हैं। इनके आधार पर हम दो आरोपितों को प्रोडक्‍शन वारंट पर लेकर आए थे। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमें उम्‍मीद है कि उनसे पूछताछ में अधिक सुराग व जानकारी मिलेगी और हम कातिलोंं तक पहुंच जाएंगे। हमारी जानकारी के अनुसार किसी संगठित गिरोह ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया है।