Latest News बिजनेस

एसबीआई ने जारी की चेतावनी, ऐसे एप को जल्द करें डिलीट, नहीं तो लग जाएगा लाखों रुपये का चपत


नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई गड़बड़ी रोकने के लिए तमाम कदम उठा रहे हैं, जिससे ग्राहकों की जमा पूंजी को कोई हाथ ना लगे सके। इस बीच एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट कर दिया है। बैंक ने अपने कस्टमरों से इंस्टेंट लोन एप्स के इस्तेमाल से बचने को कहा है। एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

कहा कि अगर वो ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो ठग उनके अकाउंट को खाली कर सकते हैं। बैंक के अनुसार अगर ऐसे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा कि सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपये का लोन मिलेगा। जिसे बस क्लिक करना होता है, ऐसी लिंक्स से बचे। यह खाता खाली कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ने कहा कि ऐसे कोई भी इंस्टेंट लोन एप जो बिना किसी पेपरवर्क के लोन देने का दावा करते हैं। उससे बचे क्योंकि ये लोन तो देते है, फिर भारी ब्याज भी वसूलते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी कर्ज देना पड़ता है। यहां तक कि धमकायां भी दी जाती है। बैंक ने कहा है कि किसी से भी अपनी डिटेल शेयर ना करें। वहीं कभी भी बैंक अकाउंट और ओटीपी किसी को ना दें।

वहीं, स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसके लिए एसबीआई Yono एप पर जाना होगा। जहां शॉप एंड ऑर्डर ऑप्शन पर क्लिक कर खरीदारी करनी होगी। यहां गिफ्ट पर 50 फीसद डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।