News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत ने चीनी निर्यात में बनाया रिकॉर्ड, आकंड़ा पहुंचा 8.6 मिलियन टन के पार


नई दिल्ली, । भारत ने चीनी निर्यात के मामले में रिकॉर्ड बना लिया है। भारत ने सितंबर में समाप्त मार्केट ईयर 2021-22 में मई तक 86 लाख टन चीनी के निर्यात के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) की तरफ से चीनी निर्यात की जानकारी दी गई है। बता दें कि भारत, दुनिया के सबसे बड़े चीनी उत्पादक और निर्यातक देश में शामिल है।

7 मिलियन टन चीनी का निर्यात 

 

भारत ने मार्केट ईयर 2020-21 में कुल 7 मिलियन टन चीनी का निर्यात किया था, जबकि इसी अवधि में घरेलू उत्पादन 31.19 मिलियन टन था। पिछले माह सरकार ने पर्याप्त मात्रा में चीनी की घरेलू आपूर्ति की बात कही थी। वही त्योहारी सीजन में अक्टूबर-नवंबर के दौरान चीनी की खुदरा कीमतों को कंट्रोल में रखने के लिए सरकार की तरफ से चीनी के निर्यात को एक करोड़ टन पर सीमित कर दिया था। हालांकि सहकारी समितियों ने निर्यात सीमा को 10 लाख टन बढ़ाने की मांग की है।