Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : पांच साल की बच्ची को तालिबानी सजा, मां ने तेज धूप में छत पर हाथ पांव बांधकर छोड़ दिया; मासूम तड़पती रही और चीखती रही


नई दिल्ली, राजधानी में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक मां अपनी पांच साल की बच्ची के हाथ पांव बांधकर तेज धूप में छत पर छोड़ दिया। वह तेज धूप में चीखती रही और चिल्लाती रही, लेकिन बचाने वाला कोई नहीं मिला। बच्ची की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा है।

स्वाति मालीवाल ने पुलिस से की एफआइआर दर्ज करने की मांग

डीसीडब्ल्यू (DCW, दिल्ली महिला आयोग) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली के तुकमीरपुर के खजूरी खास इलाके में बुधवार को एक बच्ची को तेज धूप में छत पर बांधकर छोड़ दिया। बच्ची के हाथ पांव को बांधा गया है, जो साफ दिख रहा है। बच्ची चीखती दिख रही और रो रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची को छुड़ा लिया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस को नोटिस देकर मामले में एफआईआर की मांग की थी।

इसके बाद पुलिस ने खजूरी खास थाने में किशोर न्याय अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दर्दनाक वीडियो

बच्ची का किसी ने वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो काफी दर्दनाक है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बच्ची बेड़ियों में जकड़ी हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे बच्ची को तालिबानी सजा दी जा रही है।