Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

KCR: राष्ट्रीय पार्टी बनाने की तैयारी में तेलंगाना के सीएम केसीआर


हैदराबाद, । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने राष्ट्रीय मोर्चे के अपने विचार पर कोई सफलता न मिलने के बाद एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने का मन बना लिया है। वे जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय ले सकते हैं। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेताओं की एक बैठक में 19 जून को इसपर निर्णय लिया जाएगा। TRS प्रमुख ने इस बाबत शुक्रवार को राज्य के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन चर्चा की। माना जा रहा है कि वे भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के गठन के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं।

जून के अंत तक कर सकते हैं औपचारिक घोषणा

केसीआर द्वारा चुनाव आयोग के साथ नई पार्टी को पंजीकृत करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है। राव जून के अंत तक दिल्ली में इस नई पार्टी की औपचारिक घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। टीआरएस नेतृत्व कथित तौर पर बीआरएस के लिए भी ‘कार’ के टीआरएस प्रतीक को चुनने की कोशिश में है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में टीआरएस कार्यालय प्रस्तावित राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय के रूप में काम करेगा।