Uncategorized

पैंगबर मुहम्मद साहब पर कथित टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद पर बांग्लादेश ने कही बड़ी बात, भारत को दिया धन्यवाद


ढाका। पैंगबर मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद को बांग्लादेश ने भारत का आंतरिक मामला करार दिया है, साथ ही इस विवाद से निपटने के लिए भारत सरकार ने जो कदम उठाए हैं उसके लिए धन्यवाद भी दिया है। साथ ही बांग्लादेश सरकार का यह रूख दोनो देशों के बीच एक दूसरे के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने को लेकर बनी सहमति और द्विपक्षीय रिश्तों को हमेशा मजबूत बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। ढाका आए भारत के मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में बांग्लादेश के सूचना मंत्री डॉ. हसन महमूद ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार पैंगबर साहब पर कहीं भी गलत टिप्पणी होगी तो उसकी हमेशा निंदा करती है और आगे भी करती रहेगी।

बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने उचित कार्रवाई के लिए भारत को दिया धन्यवाद

सूचना मंत्री महमूद की यह टिप्पणी भारत और बांग्लादेश के बीच प्रगाढ़ हो रहे रिश्ते व एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की सहमति को दर्शाता है। यही वजह है कि पूरे प्रकरण पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया दूसरे इस्लामिक देशों के विपरीत है। यह भी उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में आगामी आम चुनाव (वर्ष 2023) को लेकर गतिविधियां शुरु हो गई हैं फिर भी पीएम शेख हसीना की सरकार ने राजनीतिक नफा-नुकसान की परवाह किये बगैर परिपक्व रूख दिखाया है।