आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘मैं आप सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि मैं COVID-19 पाया गया हूं. किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर मैंने खुद को कुछ दिनों के आइसोलेट कर लिया हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मेरी अपील है कि किसी भी तरह का लक्षण दिखाई पड़ने पर अपनी जांच करवाएं और सभी तरह की जरूरी सावधानियां बरतें. यह हमलोगों की जिम्मेदारी है कि खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें. साथ ही वायरस को और ज्यादा फैलने से रोके.’
बता दें कि 56 दिन बाद देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले 350 से ज्यादा आए हैं. बुधवार को कोरोना के 370 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर भी बढ़कर 0.52 फीसद हो गई है. साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, 24 घंटे में 279 मरीज ठीक हुए. इससे पहले 13 जनवरी को कोरोना के 357 मामले सामने आए थे.