नई दिल्ली, । Gopal Italia : दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gujarat AAP chief Gopal Italia) को हिरासत में लिया है। गोपाल इटालिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर आई है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
AAP का दावा, गोपाल इटालिया को किया गिरफ्तार
उधर, आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस ने नहीं की है। उधर, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनकर टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को दिल्ली में अपना पक्ष रखने के लिए गोपाल इटालिया को बुलाया था। यहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस को हिरासत में लिया है।
लगातार विवादों में चल रहे गोपाल
गौरतलब है कि गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया आपत्तिजनक टिप्पणियों और बयानों के चलते लगातार विवादों में है। पिछले दिनों एक वीडियो भी सामने आया था। गोपाल इटालिया वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। भारतीय जनता पार्टी AAP नेता गोपाल इटालिया पर कार्रवाई की मांग कर रही है।
गुजरात चुनाव को लेकर जारी है AAP-भाजपा ने जंग
यहां पर बता दें कि इसी साल गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 होना है। इसको लेकर तकरीबन एक साल से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक जंग जारी है। खासकर पिछले एक महीने से AAP-भाजपा दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं।