Latest News खेल

Ind vs Eng 2nd T20I: इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराकर भारत ने जीती टी20 सीरीज


नई दिल्ली, । Ind vs Eng 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखे और उन्हें हार मिली। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज भी अपने नाम की। रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड की धरती पर भारत ने पहली बार टी20 सीरीज जीतने का गौरव हासिल किया। 

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 46 रन की बदौलत 170 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई और 49 रन से उन्हें मैच गंवाना पड़ा। 

इंग्लैंड की पारी, जोस बटलर ने बनाए 4 रन

जेसन राय को भुवी ने गोल्डन डक पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिला दी। कप्तान जोस बटलर का इस मैच में भी बल्ला खामोश रहा और भुवी ने उन्हें फिर से अपना शिकार बनाया। जोस बटलर ने 5 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन जुटाए। बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को 15 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चहल ने हैरी ब्रुक को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। चहल ने डेविड मलान को 19 रन पर हर्षल पटेल के हाथों कैच करवा दिया। बुमराह ने सैम कुर्रन को 2 रन पर हार्दिक के हाथों कैच करवा दिया। मोइन अली को हार्दिक पांड्या ने 35 रन पर आउट किया तो वहीं क्रिस जार्डन एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। ग्लीसन को भुवी ने 2 रन पर आउट कर दिया।