Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

AAP में शामिल होंगे एक्टर सोनू सूद


  • नई दिल्ली– पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आयकर विभाग के सर्वे के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि सोनू सूद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों पर जल्दी विराम लग सकता है। खबरों के अनुसार, वे जल्द ही पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठक की थी। अगस्त में दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने सूद को ‘देश के मेंटर’ पहल का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया था।

आप के सदस्य बन सकते हैं सोनू सूद
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद आप के सदस्य बन सकते हैं। उनकी सदस्यता को लेकर दिल्ली के एक कार्यालय में आप पदाधिकारियों की बैठक भी हुई थी। इस मीटिंग में गुजरात के नामी कारोबारी भी शामिल थे। बता दें कि 2022 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही है।