नई दिल्ली, । नई गेंद से बल्लेबाजों के लिए खौफ का पर्याय बन चुके शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से चौंकाया है। दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले के दौरान शाहीन ने ऐसी खतरनाक यॉर्कर मारी जिसका जवाब अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के पास नहीं था।
पहले ही ओवर में आई शाहीन की ये यॉर्कर
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही शाहीन शाह अफरीदी ने ऐसी खतरनाक यॉर्कर मारी जिसे विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज संभाल नहीं पाए। गेंद सीधे जाकर उनके बाएं पैर के उंगलियों पर लगी।
इस गेंद पर न केवल गुरबाज आउट हुए बल्कि दर्द से कराह उठे। दर्द इतना ज्यादा था कि गुरबाज चल कर मैदान के बाहर नहीं जा सके और उन्हें पीठ पर बिठाकर बाहर ले जाना पड़ा।
खतरनाक रहा शाहीन का पहला स्पेल
इस मैच की बात करें तो शाहीन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए। हालांकि उनका पहला स्पेल ज्यादा खतरनाक रहा जहां उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजाई को पवेलियन भेजा। दोनों बल्लेबाजों को अफगानिस्तान बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता है।
हॉस्टिपटल पहुंचे रहमानुल्लाह गुरबाज
जानकारी के मुताबिक रहमानुल्लाह को नजदीकि हॉस्पिटल भी ले जाया गया जहां उनके बाएं पैर का स्कैन किया गया। अफगानिस्तान की टीम के साथ-साथ उनके फैंस भी चाहेंगे कि यह इंजरी बड़ी न हो। वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो अफगानिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच शनिवार को खेलना है। अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप 1 में है।