News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

Afghanistan: पंजशीर के शेरों का ऐसा डर, अपने 40 लड़ाकों का शव छोड़कर भागे तालिबानी


  • अफगानिस्तान में कब्जा करने वाला तालिबान को पंजशीर में लगातार शिकस्त का सामना कर रहा है। सोमवार से ही पंजशीर में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच जंग चल रही है। इस बीच नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि इस लड़ाई में 40 से ज्यादा तालिबानी मारे गए हैं, जबकि 19 तालिबानियों को पंजशीर की सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी लोग अपने साथियों की लाशें छोड़कर भाग गए हैं। इस बीच नॉर्दर्न अलायंस का कहना है कि जहां पर गोलीबारी हुई वहां करीब 40 से अधिक तालिबानी लड़ाकों के शव पड़े हैं, बाद में हमने उन्हें वापस लौटाने की कोशिश। अब तक ये शव लिए नहीं गए।
  • अफगानिस्तान के पंजशीर में तालिबान से संघर्ष जारी रखेगा प्रतिरोध मोर्चा

अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में प्रतिरोध मोर्चे ने कहा है कि तालिबान से उनकी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है और वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे। बलों ने बुधवार को कहा कि वे तालिबान (रूस में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह) से लड़ना जारी रखेंगे क्योंकि उनकी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। मोर्चे ने एक बयान में कहा कि बातचीत विफल होने यह तय किया गया है पंजशीर और अन्य क्षेत्रों में तालिबान के साथ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। मोर्चे के अनुसार तालिबान ने सरकार में एक या दो सीटों की पेशकश की है , लेकिन इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। पंजशीर राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा का गढ़ है तथा दिवंगत पूर्व अफगान गुरिल्ला कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह मोर्चे की अगुवाई कर रहे हैं।

तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को किया था ढेर
पंजशीर इलाके में तालिबान लड़ाकों की घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर असफल कर दिया गया । नॉर्दर्न एलायंस ने ट्विटर पर दावा किया है कि बीती रात खावक में हमला करने आए तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को ढेर कर दिया गया जबकि 40 से अधिक को कब्जे में ले लिया गया है। इस दौरान नॉर्दर्न एलायंस के कई अमेरिकी वाहन न हथियार हाथ लगे हैं। जानकारी के अनुसार इससे पहले मंगलवार रात को भी तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की जहां उसका मुकाबला नॉर्दर्न एलायंस (NA) के लड़ाकों से हुआ। ट्वीट के मुताबिक अफगानिस्तान के पंजशीर के गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न एलायंस के के बीच मुठभेड़ हुई। इस बीच तालिबान द्वारा यहां पर एक पुल उड़ाने की भी खबर है। इससे पहले सोमवार रात को भी तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी दौरान करीब 7-8 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर थी।