- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. ये इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान और अफगानिस्तान के राजनेताओं के बीच हुई बात के महज चंद घंटो बाद ही खबर आई कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. वहीं खबर ये भी है कि तालिबान ने लोगों से कहा है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की प्रमुख राजनीतिक पार्टी एचसीएनआर के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने बताया कि अशरफ गनी देश छोड़ चुके हैं. अब्दुल्ला ने अशरफ गनी को ‘पूर्व राष्ट्रपति’ के रूप में संबोधित किया. इसके साथ ही अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों से देश में सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही अब्दुल्ला ने कहा कि, तालिबानी राजधानी काबुल की सीमा पर हैं. और तालिबान ने काबुल शहर में प्रवेश करने से पहले बातचीत के लिए कुछ समय दिया है.