News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

Afghanistan Blast: उत्तरी अफगानिस्तान के मस्जिद में विस्फोट, 5 की मौत 60 से अधिक जख्मी


 काबुल, । अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में एक मस्जिद में गुरुवार को विस्फोट हो गया। इस घटना में पांच की मौत और 65 लोग जख्मी हो गए हैं। अफगानिस्तानी मीडिया टोलो न्यूज ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है। इसके अनुसार विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है और 65 जख्मी हैं। इससे पहले विस्फोट की जानकारी तालिबान के कमांडर ने भी दी थी। तालिबान कमांडर के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वाजेरी ने कहा, ‘मस्जिद में विस्फोट की घटना हुई जिसमें 20 से अधिक लोग जख्मी हैं।’

इसके पहले राजधानी काबुल में सड़क किनारे हुए विस्फोट में दो बच्चों के घायल होने की खबर है। काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसी इलाके में दो दिन पहले शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया गया। अनेकों विस्फोट में छह लोग मारे गए जिनमें से अधिकतर बच्चे थे। आज हुए हमले की जिम्मेवारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है।