Latest News आगरा उत्तर प्रदेश

Agra : एक बार फिर राजा खान की आपत्तिजनक पोस्ट, अब फेसबुक पर देवी-देवताओं के लिए अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज


 आगरा। फेसबुक पर देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर सांप्रदायिक सद्भभाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया। बादशाह नाम की आइडी से देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।

 

मामले में माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले के खिलाफ राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।आरोपित राजा खान पर बादशाह नाम से आइडी बना फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है।

राजा खान ने पिछले वर्ष भी फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी

राष्ट्रीय हिंंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर के अनुसार आरोपित राजा खान रकाबगंज क्षेत्र का रहने वाला है।उसकी आटाे पार्टस और  बाइक मरम्मत की दुकान है। दो सप्ताह पहले आरोपित ने फेसबुक पर देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। आरोपित राजा खान ने पिछले वर्ष भी फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।