चेन्नई, । पोंगल गिफ्ट हैंपर केस में अन्नाद्रमुक ने भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। पार्टी ने इस संबंध में मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व विधायक आइएस इनबादुरई ने समाचार एजेंसी आइएएनएस से बात करते कहा, पोंगल गिफ्ट हैंपर मामले में भ्रष्टाचार हुआ है और हमारा आरोप है कि इसमें 500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। चूंकि मामला विचाराधीन है इसलिए मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन हम इस सौदे की सीबीआई से जांच की उम्मीद करते हैं।
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि तिरुवल्लुर में चावल राशन कार्ड धारक को दिए गए एक गिफ्ट हैंपर में एक मरी हुई छिपकली मिली थी। याचिकाकर्ता ने कन्नयाकुमारी जिले में चावल राशन कार्डधारक को दिए गए गिफ्ट हैंपर में इस्तेमाल किए गए सिरिंज की उपस्थिति के साथ-साथ खाद्य तेल की खराब गुणवत्ता की ओर भी इशारा किया है।
अन्नाद्रमुक ने यह भी आरोप लगाया है कि पोंगल के लिए गिफ्ट हैंपर पैकेट में 21 चीजों का वादा किया गया था, जबकि कई क्षेत्रों में सिर्फ 17 चीजें ही उपलब्ध कराई गईं। विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि गिफ्ट हैंपर्स के ठेकेदारों और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के बीच सांठगांठ थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गठजोड़ के कारण ही गिफ्ट हैंपर्स में वस्तुओं की गुणवत्ता खराब होने के साथ-साथ वस्तुओं की कमी भी हुई।