Latest News उड़ीसा करियर

AIIMS : इस राज्य के एम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती,


  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर ने विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AIIMS भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 112 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें सीनियर प्रोफेसर समेत अन्य पद शामिल है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर (ओड़िसा) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां –

उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आखिरी तारीख पदों के लिए जारी हुए विज्ञापन के 30वें दिन है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट समय का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते ही आवेदन कर दें।

पदों का विवरण –

एम्स भुवनेश्वर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रोफेसर के 36 और एडिशनल प्रोफेसर के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के 8 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 65 पदों पर नियुक्तियां होनी है।

ऐसे करें आवेदन –

उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भरे हुए आवेदन पत्र को प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर सहायक प्रशासनिक अधिकारी, भर्ती सेल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर, सिजुआ, दुमुदुमा, भुवनेश्वर-751019 को भेज सकते हैं।