News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

AIIMS पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, कहा-‘तीव्र गति से बढ़ रहा कोरोना..


नई दिल्ली, । देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है,क्या आम और क्या खास सभी इसके चपेट में हैं। देश के कई बड़े नेता इस वक्त कोरोना संक्रमित हैं तो इसी बीच आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा किया और वहां के डॉक्टरों से बात करके यथास्थिति जानने की कोशिश की। इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

डॉक्टरों से बात करते हुए स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है। साल 2021 में साल 2020 के मुकाबले केस ज्यादा से बढ़ रहे हैं,ये बहुत तीव्र गति है लेकिन मुझे आप सभी डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है। अब आपके पास सौ गुना ज्यादा अनुभव है और आप इस बीमारी की गंभीरता को अच्छी तरह से समझ चुके हैं। आज हमारे पास पहले से बहुत ज्यादा आत्मविश्वास है, जो कि किसी भी लड़ाई से लड़ने के लिए बहुत जरूरी है। हमारे पास अब हर चीज लैस है, हम इस बीमारी की गाइडलाइन को जानते है। बस हमारे सामने एकमात्र लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मौजूदा उछाल केसों को कंट्रोल कैसे किया जाए, स्थिति विकट जरूर है लेकिन मुझे भरोसा है कि हम इससे पार पा लेंगे।

दिल्ली और अस्पतालों का भी दौरा करेंगे स्वास्थ्य मंत्री

गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते केसों के कारण अस्पतालों में बेड और वेटिंलेटर की कमी की बातें सामने आ रही हैं, इसी वजह से आज केंद्रीय मंत्री ने एम्स का दौरा किया है। वो अगले कुछ दिनों दिल्ली और अस्पतालों का भी दौरा करेंगे। एम्स के डॉक्टर्स से चर्चा में ये बात सामने आई है कि एम्स में मेडिकल स्टाफ कमी है और यहां और ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है।

बीते 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 2,17,353 नए केस

मालूम हो कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,17,353 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,42,91,917 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 1,185 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,74,308 पहुंच गया है, तो वहीं देश में अब तक 11,72,23,509 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।