Latest News बिजनेस

Akshaya Tritiya पर Gold, Jewellery के 10 हजार करोड़ के व्यापार पर लगा ग्रहण,


  • नई दिल्ली। देश में लगातार दूसरे वर्ष शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर Gold और सोने से बनी ज्वेलरी का कारोबार लगभग न के बराबर हुआ। एक अनुमान के अनुसार आज देश भर में लॉकडाउन के कारण लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का सोने और ज्वेलरी का व्यापार नहीं हो सका। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में यह दावा किया गया है। इस रिलीज में कहा गया है कि पिछले साल भी लॉकडाउन के चलते अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी व्यापारी कोई खास कारोबार नहीं कर पाए थे।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भी बाजार खुले थे, वहां कोरोना के भय के कारण ग्राहक ही नहीं आये। इस वजह से शुक्रवार को देशभर के सोना-चांदी एवं ज्वेलरी के व्यापारियों को काफी निराशा हुई। देश भर में सोने एवं ज्वेलरी के लगभग चार लाख व्यापारी हैं।