News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Al Qaeda Warns Of Suicide Attacks: अलकायदा की धमकी को तवज्जो नहीं दे रही सुरक्षा एजेंसियां


 नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व प्रवक्ताओं की टिप्पणी के बाद भारत में आतंकी हमले की अलकायदा की धमकी को सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद अलकायदा भारत में पैर जमाने में बुरी तरह विफल रही है। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अलकायदा का बयान धमकी से ज्यादा भारतीय मुसलमानों से अपील करता हुआ है। आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रख रहे सुरक्षा एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अलकायदा लंबे समय से भारत में अपने पैर जमाने की कोशिश करता रहा है, लेकिन भारतीय एजेंसियों ने उसके मंसूबे को कभी सफल नहीं होने दिया।

 

उन्होंने कहा कि 2014 में अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए अलकायदा की अलग शाखा स्थापित करने की घोषणा की थी और आसिम उमर को इसका अमीर बनाया था। लेकिन 2019 में आसिम उमर की अफगानिस्तान-पाकिस्तान बोर्डर पर ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद उसकी जगह कोई नया अमीर अभी तक नहीं बनाया गया है। उनके अनुसार अलकायदा एक तरह से स्वीकार कर चुका है, भारत में उसके लिए पैर जमाने की कोई जगह नहीं है।