अलीगढ। खैर के गांव टेंटीगांव रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर रविवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के श्रमिक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक का मरने से पहले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें प्रेमिका के छोड़कर चले जाने, धोखा देने से मिले गम का जिक्र है।
एएसपी खैर विकास कुमार ने बताया कि कठुआ (जम्मू कश्मीर) के थाना लुभाई मलार के गांव सारला निवासी मुश्ताक (22) टेंटीगांव रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर मजदूरी करता था। मुश्ताक के आस-पास गांव के करीब 70 मजदूरों को भटोड़ी गांव का ठेकेदार श्याम कोल्ड स्टोर पर आलू के इसी सीजन में लेकर आया था। उन्होंने बताया कि मुश्ताक ने मरने से पहले मोबाइल से वीडियो अपलोड की है। जिसमें कहा है कि मोबाइल पर मिस काल के जरिये उसे जम्मू की युवती से प्यार हो गया था। करीब तीन महीने पहले उसने परिजनों की बिना मर्जी से निकाह कर लिया। इसके बाद युवती उसे छोड़कर किसी दूसरे युवक के साथ चली गई। प्रेमिका के धोखा देने से वह नाराज था और कई दिन से टेंशन में था। इसी को लेकर वह यह कदम उठा रहा है। मुश्ताक ने अपनी मौत के लिए युवती और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है। युवक के परिजन को ठेकेदार के स्तर से जानकारी दे दी है। मामला खुदकुशी का है। युवक ने युवती के धोखा देने पर यह कदम उठाया है। युवक पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।