अलीगढ़

Aligarh: दोस्तों ने ही मार डाला आइटीआइ का छात्र


अलीगढ। खैर के बझेड़ा गांव से सोमवार को लापता हुए आइटीआइ छात्र सुरेद्र की उसके ही दोस्तों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। छात्र के मोबाइल फोन से मैसेज भेज कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नौहझील (मथुरा) में यमुना किनारे से एक गड्ढे से शव को बरामद कर लिया है। उधर बेटे की हत्या को लेकर स्वजन बेहाल हैं।
एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि खैर से 22 मार्च को छात्र सुरेंद्र सिह का अपहरण हो गया था। इस मामले में अभियोग दर्ज करते हुए आइटीआइ के छात्र की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस की तीन टीमें बनाई गई। इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार ने परिजनों के शक के आधार पर भूपेंद्र निवासी गांव बझैडा से पूछताछ की, इस दौरान भूपेंद्र ने घटना में शामिल तीन साथियों के बारे मे बताया। यह भी बताया कि उसका दोस्त रिंकू का अपहृत की बहन कीर्ति से प्रेम चल रहा था। शिवकुमार उर्फ रिंकू, उसकी छोटी बहिन कीर्ति की आपस मे फोन पर बातचीत करते देख लिया। इस बात पर सुरेंद्र ने शिवकुमार उर्फ रिंकू से नाराजगी जाहिर की। रिंकू को इस बात के लिए समझाया कि कीर्ति से बात करना बंद नही किया तो सारी कहानी मां, चाचा श्यौदान, शिवकुमार उर्फ रिंकू के परिजनों को बता दूंगा।
रिंकू ने गलती मानकर कीर्ति से बात न करने की बात कहीं। रिंकू कीर्ति से मिलने को बेताव था लेकिन उसके रास्ते में बडा रोडा सुरेंद्रपाल था। रास्ते से सुरेंद्रपाल को हटाने के लिए योजना के तहत रिंकू ने मुझे बताया कि सुरेंद्रपाल को धोखे से किसी तरह गांव के बाहर शराब पिलाने के बहाने ले आओ तो साथियो के साथ मिलकर रास्ते से हटा देगा। चाचा श्यौदान से फिरौती की रकम भी वसूल कर लेगे। जो पैसा मिलेगा उसे बांट लेगे।
योजना के तहत 22 मार्च की शाम साढे पांच बजे सुरेंद्र को गांव के बाहर चुपके से शराब पीने के लिए बुलाया। भूपेंद्र ने कहा कि तुम चलो में पीछे से शराब लेकर आता हूँ। इस पर वह फोन पर बात करते हुए नहर की तरफ चला गया। योजना के तहत उसके पीछे-पीछे नहर की तरफ आ गया। नहर पर रिंकू, उसका साथी राहुल जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। मामा रतन सिंह मिले, मै अपनी गाडी इंडिको को लेकर आया था। रिंकू को देखकर मुझ पर नाराज होने लगा लेकिन उसने कहा कि आपस का लडाई झगडा समाप्त करो, बैठकर शराब पीते है। चारोें लोगों ने इंडिको कार में बैठकर टेटीगाँव रोड की तरफ चले गए और योजना के तहत सुरेंद्र को नशे में करने के लिए बडे पैक बनाता था। थोडी देर बाद जब सुरेंद्र नशे में हुआ तो चारो ने सडक के किनारे सुनसान जगह पर गाडी खडी कर सुरेंद्र की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए रतन सिंह के गांव वेदना पहुंचे और नलकूप से फावडा लेकर यमुना नदी किनारे गढढा खोदकर लाश ठिकाने लगा दी।
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार 
भूपेंद्र पुत्र वीर सिंह निवासी गांव बझेडा खैर, रिंकू उर्फ शिवकुमार पुत्र दलवीर निवासी गांव बझेडा खैर, रतन सिंह पुत्र लखमी निवासी वेदना थाना नौझील मथुरा और राहुल निवासी अब्दुल्लागंज जिला रायसेन मध्यप्रदेश।