अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार सुबह एक अधिवक्ता की गोली मार दी है। आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना जेएनएमसी के प्रिंसिपल ऑफिस के पास बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया।
सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिवक्ता का नाम जमालपुर निवासी अब्दुल मुगीस है। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दीवानी में शोक के चलते अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतक के भाई से बात की गई है, जानकारी मिली है कि अधिवक्ता पहले जमीन कारोबार से जुड़ा था। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने कचहरी के बाहर जाम लगा दिया है।