Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Amarnath Yatra : काजीगुंड हादसे में 20 अमरनाथ यात्री घायल, 2 जीएमसी अनंतनाग में शिफ्ट


श्रीनगर, : दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में काजीगुंड के बदरगुंड इलाके में आज गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में करीब 20 अमरनाथ यात्री घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरगुंड क्रॉसिंग पर अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही एक बस एक टिपर डंपर से टकरा गई। बस में बैठे करीब 20 अमरनाथ यात्री इस सड़क हादसे में घायल हो गए। घायलों में दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए 20 घायल तीर्थयात्रियों में से 18 को मामूली चोटें आई हैं जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।