- नई दिल्ली. एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में अमेजन (Amazon) की शुरुआत करने और उसे शॉपिंग की दुनिया का महारथी बनाने वाले जेफ बेजोस (Jeff Bezos) कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. सोमवार (5 जुलाई) से वह कंपनी के सीईओ नहीं रहेंगे. बेजोस की जगह अमेजन के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का संचालन करने वाले एंडी जेसी (Andy Jassy) लेंगे.
हालांकि, करीब 30 साल तक सीईओ पद पर रहने के बाद बेजोस अब कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में होंगे. बेजोस ने फरवरी की शुरुआत में कहा था कि वह अन्य कार्यों को अधिक समय देने और अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अमेजन के सीईओ के पद को छोड़ना चाहते हैं. स्पेस फ्लाइट के मिशन पर काम कर रहे हैं बेजोस
बेजोस अपने नए सेक्टर पर फोकस करेंगे. बेजोस अब स्पेस फ्लाइट (Space Flight) के मिशन पर काम कर रहे हैं. वह अपनी कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ की इस महीने संचालित होने वाली पहली स्पेस फ्लाइट में सवार होंगे.
20 जुलाई को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा न्यू शेफर्ड अंतरिक्षयान
हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेजोस ने कहा कि वह, उनके भाई और नीलामी के एक विजेता ब्लू ओरिजिन के ‘न्यू शेफर्ड’ अंतरिक्षयान पर सवार होंगे जो 20 जुलाई को उड़ान भरने वाला है. इस यात्रा में टेक्सास से अंतरिक्ष की संक्षिप्त यात्रा की जाएगी. 20 जुलाई को अपोलो-11 के चांद पर पहुंचने की वर्षगांठ भी मनाई जाती है.