सैन फ्रांसिस्को, । अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले दिनों भारतीय मूल के चार नागरिकों की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आठ महीने की बच्ची और उसके परिवार के अपहरण और फिर हत्या के आरोपी व्यक्ति ने गुरुवार को खुद को दोषी नहीं ठहराया है। जीसस सालगाडो (Jesus Salgado) ने कथित तौर पर आठ महीने की आरोही उसके माता-पिता और उसके चाचा को तीन अक्टूबर को अपहरण कर लिया था। अपहरण के कुछ ही देर बाद उसने चारों को मार डाला था।
सागलगाडो के वकील ने टिप्पणी करने से किया इनकार
48 वर्षीय आरोपी ने गुरुवार सुबह कोर्ट में उसने खुद को निर्दोष बताया है। केएफएसएन टीवी ने बताया कि आरोपी अब अगले महीने अदालत में पेश होगा। तब तक वह बिना जमानत के जेल में रहेगा। वहीं, सालगाडो के वकील डगलस फोस्टर ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि पीड़ितों के शव अपहरण के दो दिन बाद कैलिफोर्निया के सुदूर इलाके में मिले थे। कैलिफोर्निया के जोकिन घाटी में बादाम के बाग में काम कर रहे एक किसान को चारो शवों के अवशेष मिले थे।
चार मामलों में है आरोपित
सालगाडो विशेष परिस्थितियों में प्रथम श्रेणी की हत्या के चार मामलों का आरोपी है। अधिकारियों का आरोप है कि हत्याएं एक अपहरण के दौरान हुईं और एक ही मामले में कई हत्याओं का हिस्सा थीं। सालगाडो पर आगजनी करने और बन्दूक रखने का भी आरोप है। अगर दोषी ठहराया जाता है, तो वह पैरोल की संभावना के बिना अपना शेष जीवन जेल में बिता सकता है।
6 अक्टूबर को आरोपित को किया गया गिरफ्तार
परिवार के लापता होने की जांच 3 अक्टूबर को शुरू हुई थी। जब परिवार के सदस्य अमनदीप और उसके भाई-भाभी के बच्चे का पता नहीं लगा सके, तो उन्होंने परिवार के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सालगाडो को 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे दो दिनों तक अस्पताल में रखा गया और फिर जेल में डाल दिया गया था।