Latest News झारखंड मनोरंजन रांची

Amisha Patel: अभिनेत्री अमीषा पटेल की याचिका खारिज, धोखाधड़ी मामले में झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका


रांची,  Amisha Patel झारखंड हाई कार्ट से एक्‍ट्रेस अमिषा पटेल को बड़ा झटका लगा है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में गुरुवार को अमीषा पटेल की याचिका पर सुनवाई हुई। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को धोखाधड़ी मामले में किसी तरह की राहत देने से इन्कार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी। अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में निचली अदालत ने समन जारी किया है। इसको उनकी ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में दाखिल याचिका पर आज यानी 5 मई को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अमीषा पटेल पर फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर देकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। इससे पूर्व 28 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई थी। सुनवाई के दौरान उनकी ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था। आज फिर से इस मामले कि सुनवाई होनी है।