अमृतसर, : मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने बटाला रोड पर एक होटल के कमरे में जुआ खेलने के आरोप में नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान होटल मालिक रानी बाजार निवासी अमित कुमार बेरी, पुतलीघर निवासी पुनीत, छेहरटा स्थित हरकिशन नगर निवासी दिनेश सिंह, भगतांवाला निवासी नीरज , बटाला रोड स्थित राजिंदर नगर निवासी संजीव सचदेवा, बल कलां गांव निवासी सतपाल सिंह, गेट हकीमां स्थित चौड़ा बाजार निवासी पुनीत वधावा, भगतांवाला की गली नंबर दो निवासी अमरजीत सिंह, बल कलां गांव निवासी हरप्रीत सिंह के रूप में बताई है।
कब्जे से 70 हजार 180 रुपये बरामद
सब इंस्पेक्टर सलविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बटाला रोड पर स्थित ट्रंप होटल के कमरा नंबर 201 में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने सभी उक्त नौ आरोपितों को काबू कर उनके कब्जे से 70 हजार 180 रुपये बरामद कर लिए।
बटाला रोड पर होटल में जुआ खेलते नौ गिरफ्तार
दस ग्राम हेरोइन और 37 हजार रुपये की ड्रग मनी सहित काबू जासं, अमृतसर: छेहरटा थाने की पुलिस ने हेरोइन का कारोबार करने के आरोप में जालंधर स्थित मकसूदां के गांव देसरपुर निवासी पविंदर सिंह उर्फ पवित्र को गिरफ्तार किया है। आरोपित से दस ग्राम हेरोइन 37,600 रुपये ड्रग मनी बरामद करके केस दर्ज कर लिया है।
आरोपितों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगां
एएसआइ तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह हेरोइन कहां से ली थी।
पुलिस की ओर से मंगलवार रात को 21 कारिंदे पकड़े गए जो पर्यटकों को गुमराह करके शहर की छवि खराब कर रहे थे। इन्हें बुधवार यानी आज कोर्ट में पेश किया जाएगां।