Latest News अलीगढ़ नयी दिल्ली राष्ट्रीय

AMU में ह‍िन्‍दू छात्र की प‍िटाई का मामला नाक रगड़वाने का वीड‍ियो वायरल प्राक्‍टर ने द‍िए जांच के आदेश


अलीगढ़, । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू )में छात्रों की गुंडई का वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें हिंदू युवक के साथ मारपीट करते मुस्लिम छात्र दिख रहे हैं।

पैरों में सिर रखवाकर नाक भी रगड़वाई गई। प्राक्टर प्रो. एम. वसीम अली का कहना है कि पुलिस से मिलकर इस वीडियो की पड़ताल की जा रही है। बिना पुष्टि किए कुछ नहीं कहा जा सकता।

वीड‍ियो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुलेमान हॉल का बताया जा रहा है। वीड‍ियो में छात्र नेता फरहान जुबैरी भी नजर आया है। हालांक‍ि jagran.com इस वीड‍ियो की पुष्‍टि‍ नहीं करती है।